M

Friday 29 September 2017

नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है Nokia 3310 3G फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध है


Nokia 3310 3G
google
एचएमडी ग्लोबल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पेका रैंटाला ने Nokia 3310 3G का ऐलान करते हुए जावा किया कि दुनिया के अलग अलग बाजार में Nokia 3310 का 10 लाख से ज्यादा युनिट्स बिके हैं. हालांकि फिलहाल Nokia 3310 का 3G वैरिएंट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के बाजार में लॉन्च किया गया है जहां इसकी बिक्री 16 ऑक्टूबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत 89.95 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 5,320 रुपये) है. इसे फिलहाल वोडाफोन और ऑप्टस टेलीकॉम के साथ बेचा जाएगा अब अमेरिकी एफसीसी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि Nokia 3310 (2017) के 3जी वेरिएंट पर काम चल रहा है


google
Nokia 3310 के इस वैरिएंट में पहले से फास्ट इंटरनेट चला सकेंगे इसके अलावा इसमें कुछ और भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगेआइकॉन्स और थीम्स कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा और कलर भी बदल सकेंगे यूजर इंटरफेस में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं
Nokia 3310 3G चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होग. इनमें चारकोल ब्लू, वॉर्म रेड और यलो शामिल हैं कंपनी के मुताबिक एक सिम के साथ यह 27 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगा. इसके अलावा इसकी कीपैड में भी थोड़ा बदलाव है और अब बटन के बीच ज्यादा स्पेस मिलेगा ताकि टाइप करना आसान हो. फुल चार्ज करके लगातार इससे 6 घंटे तक बातचीत की जा सकती है एफसीसी सर्टिफिकेशन में हैंडसेट के डाइमेंशन से नोकिया 3310 के 3जी वेरिएंट के बारे में पता चलता है

Beauty Khan Tik Tok video  कॉमेडी वीडियो और ड्रामे पंक्ति के साथ